Post Views:
649
दुबई, एपी। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने एक बड़े बदलाव के तहत पहली बार संघीय कारपोरेट टैक्स लगाने की घोषणा की है। यह व्यवस्था अगले साल के मध्य से लागू होगी और इसके साथ ही यूएई भी व्यापार से होने वाली आय पर टैक्स लगाने वाले देशों में शामिल हो जाएगा। अभी तक यूएई में किसी तरह का कारपोरेट टैक्स नहीं लगता था।
मुख्य रूप से तेल से होने वाली आय पर निर्भर यूएई अपने राजस्व में विविधता लाने का प्रयास कर रहा है। यूएई के वित्त मंत्रालय ने कहा है कि मुनाफे पर नौ प्रतिशत का नया संघीय टैक्स एक जून, 2023 से प्रभावी होगा। परंतु, कारपोरेट टैक्स रोजगार, रियल एस्टेट और अन्य निवेशों से व्यक्तिगत आय पर या यूएई के बाहर लाइसेंस प्राप्त व्यवसाय से अर्जित आय पर लागू नहीं होगा। तेल और गैस कंपनियों पर भी यह टैक्स नहीं लगेगा