Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

पहाड़ों की रानी मसूरी में मौसम ने ली करवट,


  1. मौसम की करवट लेने और ठंड की दस्तक के बाद से मसूरी में आ रखे पर्यटक जमकर लुफ्त उठा रहे हैं. ठंड बढ़ने के बाद गर्म कपड़ों के बिक्री में भी काफी तेजी आई है.

Mussoorie Weather News: पहाड़ों की रानी मसूरी में कल देर शाम को मौसम ने अचानक करवट बदल दी. दरअसल, कल मसूरी में घने कोहरे के साथ हल्की बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. लोगों को मौसम बदलने के बाद ठंड से दो चार होना पड़ रहा है. वही ठंड से बचने के लिए लोगों को गर्म कपड़े, अलाव और हीटर आदि का सहारा लेना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश होने से मसूरी में भी ठंड ने दस्तक दे दी. देर शाम को मसूरी में घना कोहरा होने के कारण विजिबिलिटी ना के बराबर हो गई जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं शाम शुरू होने से पहले ही अंधेरा छा गया.

बदलते मौसम का पर्यटक उठा रहे हैं जमकर लुत्फ

मौसम के करवट लेने और ठंड की दस्तक के बाद से मसूरी में आ रखे पर्यटक जमकर लुफ्त उठा रहे हैं. उनकी मानो तो ऐसा लग रहा है कि बर्फ पड़ने वाली है तापमान में भारी गिरावट आने वाली है. अगर मसूरी में स्नोफॉल की शुरूआत हो जाती है तो पर्यटकों के चेहरे पर काफी खुशी आ जाएगी. दूर-दूर से पर्यटक मसूरी में स्नोफॉल का लुत्फ उठाने आते हैं.