Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्‍तान पीएम इमरान खान को पूर्व ओलंपियन ने दिखाया आइना तो किया दस साल के लिए बैन


इस्‍लामाबाद । बीते वर्षों में हाकी की बेहतरी के लिए कुछ न करने पर जब पूर्व ओलंपियन राशिद उल हसन ने देश के प्रधानमंत्री को आइना दिखाया तो उसका खामियाजा उन्‍हें उठाना पड़ा है। पाकिस्‍तान हाकी फेडरेशन (पीएचएफ) ने उनके ऊपर दस वर्षों के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। पीएचएफ की तरफ से राशिद पर आरोप लगाया गया है कि उन्‍होंने पीएम के लिए गलत और अभद्र भाषा का इस्‍तेमाल किया। पीएचएफ ने ये भी कहा कि राशिद ने सोशल मीडिया के जरिए देश की हाकी की साख कम करने की कोशिश की है।

वहीं राशिद ने कहा है कि उन्‍होंने पीएम के खिलाफ किसी तरह की अभद्र भाषा का इस्‍तेमाल नहीं किया, बल्कि उन्‍हें अपनी बात रखने का हक है। राशिद ने अपनी सफाई में कहा है कि उन्‍होंने केवल इतना ही कहा था कि पीएम इमरान खान ने हाकी की बेहतरी के लिए जो वादे किए थे, बीते वर्षों में उन्‍होंने इनको पूरा करने के लिए कुछ नहीं किया। उनके मुताबिक अपनी बात रखते हुए उन्‍होंने किसी भी तरह की अभद्र भाषा का इस्‍तेमाल नहीं किया। बता दें कि राशिद 1984 में ओलंपिक का गोल्‍ड मैडल जीतने वाली हाकी टीम का हिस्‍सा थे।