भविष्य को लेकर दुनिया भर में तरह-तरह के प्लान चल रहे हैं। इन प्लान को हम देख सकें इसके लिए आज हमारे पास कंप्यूटर है, जिस पर हम तरह-तरह के मॉडल देख सकते हैं। सऊदी की लाइन सिटी हो या फिर बुर्ज खलीफा के चारों ओर एक रिंग यह सभी कंप्यूटर मॉडल हैं जो भविष्य के लिए कल्पना के आधार पर हैं। अब एक कंपनी ने भविष्य के यॉट् का डिजाइन किया है। ये यॉट् भविष्य का है, इसलिए इसकी कल्पना इस आधार पर की गई है कि यह हवा में उड़ सके। 500 फीट का ये एयर यॉट् खासियतों से भरा होगा। उड़ान भरने के साथ ही ये पानी में भी चल सकेगा। यॉट् पर ही एक स्वीमिंग पूल होगा। ये यॉट हीलियम के जरिए चलेगा। इसका डिजाइन इटली की डिजाइन फर्म लाजारिनी द्वारा जारी किया गया है। डिजाइन के मुताबिक यॉट् कार्बन फाइबर से बना होगा। इसमें दो यॉट् हैं जो आपस में एक ब्रिज से जुड़े होंगे। इस यॉट के साथ दो बड़े गुब्बारे जुड़े होंगे जिनमें हीलियम गैस भरी होगी। ये एयरक्राफ्ट 48 घंटे तक हवा में रह सकेगा। इस डिजाइन के बारे में बात करते हुए स्टूडियो ने कहा, ‘एयर यॉट भविष्य में पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना उड़ान भर सकेगा। बाकी एयरक्राफ्ट तेल के जरिए यात्रा करते हैं, लेकिन ये एयर यॉट् हरित ऊर्जा का इस्तेमाल करेगा। डिजाइन में उन सुविधाओं के बारे में भी बताया गया है जो इस यॉट् में होंगी। इस यॉट् की अवधारणा उसी तरह है जैसे बहुत से सुपरयॉट् में होती है। इसमें एक बड़ा डाइनिंग हॉल होगा। इसके हल के ऊपर हेलीपैड होगी, जहां हेलीकॉप्टर उतर सकता है। इसके साथ ही यॉट् में 8 मीटर का स्वीमिंग पूर होगा। इस यॉट में शीशे से बने फ्लोर और खिड़कियां होंगी जिससे शानदार नजारा देखा जा सकता है। इस यॉट् में 11 केबिन हैं, जिनमें कुल 22 यात्री रह सकेंगे। हालांकि स्टूडियो ने यह नहीं बताया है कि अगर यह यॉट् बनता है तो कितनी लागत लगेगी। हालांकि माना जा रहा है कि धरती के कुछ चुनिंदा लोग ही इसे खरीद सकेंगे। कई रिपोर्ट्स कहती हैं कि इस कॉन्सेप्ट पर कई कंपनियां काम कर रहे हैं और इसे बनाने में लगभर 63 करोड़ डॉलर लगभग 51 अरब रुपए लगेंगे।