- एयर इंडिया पायलट यूनियन ने अपने निदेशक को कहा है कि अगर एयर इंडिया विमानों पर जाने वाले अपने कर्मचारियों का प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन नहीं किया गया तो वे काम को रोक देंगे. इंडियन कॉमर्शियल पायलट्स एसोसिएशन (ICPA) ने एयर इंडिया को लिखा है, “18 साल से ऊपर के सभी फ्लाइंग क्रू के लिए अगर देश भर में वैक्सीनेशन कैंप लगाकर प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन नहीं लगाई गई, तो हम काम रोक देंगे.”
पायलट यूनियन ने यह कदम तब उठाया है जब इसके कई क्रू मेंबर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ICPA ने एयर इंडिया प्रबंधन को लिखा, “क्रू मेंबर और उनके परिवार वाले ऑक्सीजन सिलेंडर पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. हमें इलाज के लिए अपने ऊपर छोड़ दिया गया है. फ्लाइंग क्रू को बिना हेल्थ केयर सपोर्ट और वेतन कटौती के कारण, हम इस स्थिति में नहीं है कि वैक्सीनेशन के बिना अपने पायलट की जान लगातार जोखिम में डालते रहें.”