Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

पिछले 7 सालों में 10 करोड़ महिलाओं को शौचालय तो 4 करोड़ घरों को बिजली मिली-अमित शाह


  • नई दिल्ली, । गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पिछले 7 सालों में 10 करोड़ महिलाओं को शौचालय उपल्बध कराए गए हैं जबकि 4 करोड़ घरों को बिजली प्रदान की गई है। केंद्रीय गृह मंत्री ने वंचित लोगों के कल्याण के लिए सरकार के प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए 28वें राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित किया।

पिछले 7 सालों में 60 करोड़ वंचितों का रखा गया ध्यान

शाह ने कहा, ‘पिछले सात वर्षों में, सरकारी योजनाओं के माध्यम से लगभग 60 करोड़ वंचित लोगों का ध्यान रखा गया है, उन्होंने आश्वस्त महसूस किया कि उनके लिए कोई है। 10 करोड़ महिलाएं को शौचालय उपलब्ध कराए गए हैं, लगभग चार करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई गई है।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कम से कम 2 करोड़ लोगों को घर भी प्रदान किए गए हैं। अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार ने 60 करोड़ वंचित आबादी के मानवाधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की है। बता दें कि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की। न्यायमूर्ति अरुण कुमार मिश्रा (भारत के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष) ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।