News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

पीएफआइ और बांग्लादेशी आतंकी समूह के बीच सांठगांठ का पर्दाफाश, असम के 10 जिलों में PFI के सदस्य सक्रिय


गुवाहाटी, । असम पुलिस ने शनिवार को पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआइ) और बांग्लादेश स्थित इस्लामिक आतंकी समूह अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) के बीच सांठगांठ का पर्दाफाश किया है। एबीटी माड्यूल मामले में जांच के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अप्रैल से अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। असम पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) हिरेन नाथ ने पुष्टि की कि इन 16 आरोपितों में से एक आरोपित मकीबुल हुसैन ने स्वीकार किया कि वह बारपेटा जिले में पीएफआइ का अध्यक्ष था।

कई पीएफआइ सदस्य एबीटी के लिए कर रहे काम

अंसारुल्लाह बांग्ला टीम में शामिल होने से पहले मकीबुल हुसैन असम में पीएफआइ के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा था। बाद में उक्त समूह में शामिल होने के लिए उसने पीएफआइ से इस्तीफा दे दिया। उसे महदी हसन ने प्रशिक्षित किया। पुलिस के अनुसार, कई पीएफआइ सदस्य एबीटी के लिए काम कर रहे हैं।