48 फीसद व्यस्क आबादी चाहती है चले ट्रंप के खिलाफ हो मुकदमा
एसोसिएटेड प्रेस-एनओआरसी सेंटर फार पब्लिक अफेयर रिसर्च के सर्वेक्षण में 48 प्रतिशत वयस्कों ने कहा कि ट्रंप पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए और 31 प्रतिशत ने कहा नहीं चलाया जाना चाहिए। इसके अलावा 2्र0 फीसद लोगों ने कहा कि वे इस पर एक राय रखने के लिए पर्याप्त नहीं जानते। वहीं, 58 फीसद लोगों ने कहा कि उस दिन जो कुछ हुआ इसके लिए ट्रंप को बड़ी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। ये सर्वे कैपिटल हिंसा की जांच कर रही हाउस कमेटी की पांच जनसुनवाई होने के बाद किए गए हैं।