नए आरोप लगाए
निशिकांत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सांसद उत्तम रेड्डी ने महुआ का बिना जानकारी के बचाव करते हुए देश को गुमराह किया है। निशिकांत ने महुआ पर हमला बोलते हुए पूछा,
- OTP प्रश्न पूछने के लिए आया लेकिन portal बिना OTP के खुल गया, ये कैसे हुआ।
- संसद में पेश होने से 2 दिन पहले बिल मिला कि नहीं, ये महुआ बताए?
- महुआ IT standing committee की भी सदस्य है, जिससे व्यापारी हीरानंदानी का हित जुड़ा है। अगर सब बिना ओटीपी के हुआ तो सभी गोपनीय दस्तावेज भी क्या बिना OTP के मिले या नहीं?
- महुआ स्वास्थ्य विभाग के कमेटी की सदस्य है तो उसके भी गोपनीय कागज मिले कि नहीं…
- Joint committee of data protection का गोपनीय पेपर भी इस पोर्टल पर है या नहीं?
निशिकांत ने कहा कि यहां पूरा दाल काली है और केवल भ्रष्टाचार के लिए यहां राष्ट्रीय सुरक्षा को बेचा गया है।