दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने का निर्देश
पूर्णिया (सदर)। जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए शहर के आर एन साव चौक, गिरजा चौक, भट्ठा बाजार सहित शहर के प्रमुख स्थलों पर स्वयं घूम कर लॉकडाउन का अनुपालन कराया गया, उसके पश्चात जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा डगरूआ बाजार, बायसी बाजार पहुंचकर लॉकडाउन का मुआयना किया गया तथा उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी,अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को लॉक डाउन का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।
तत्पश्चात अमौर प्रखंड के बेलगाछी में अवस्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में डॉक्टर द्वारा बताया गया कि उक्त कोविड केयर सेंटर में वर्तमान में 3 कोविड के मरीज भर्ती हैं जो नॉर्मल हैं। इसके पूर्व भी कई कोविड मरीजों का इलाज उक्त कोविड केयर सेंटर में किया गया है तथा ऑक्सीजन पर भी मरीज को रखा गया है।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी बायसी को निर्देशित किया गया कि अनुमंडलीय अस्पताल बायसी से एक एंबुलेंस की प्रतिनियुक्ति APHC, बेलगाछी में कर दें ताकि सीरियस पेशेंट को उक्त एंबुलेंस के माध्यम से DCHC रेफर किया जा सके। साथ ही कोविड केयर सेंटर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलगाछी में प्रतिनियुक्त फोर्स एवं मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि कोविड-19 के मरीज के साथ आए अटेंडेंट के द्वारा डॉक्टर के साथ कोई बहस, दुर्व्यवहार एवं मारपीट ना किया जाए। इसे वे सुनिश्चित कराएं तथा दोषी व्यक्ति के विरुद्ध थाना में एफआईआर दर्ज कराकर अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करें।