भोपाल। कोरोना के मामले में मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ की तरह की हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस वक्त कुछ स्वयंसेवीं संस्थाओं द्वारा शुरू किए गए अस्पताल और मदद की प्रशंसा कर रहे हैं, लेकिन वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने Twitter पर सरकार को जमकर घेरा है। राज्य सरकार को सवालों के कठघरे में खड़ा करते हुए कमलनाथ एक साथ कई सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने अपने Tweet किया है- अब फिर प्रदेश की राजधानी भोपाल में ऑक्सीजन की कमी से कई मरीज़ों की मौत की दुखद ख़बर…? 13 दिन में 56 लोगों की मौत ऑक्सीजन की कमी के कारण ? ज़िम्मेदारों के ऑक्सीजन की आपूर्ति के सारे दावे झूठे साबित…? नींद में सोई यह सरकार आख़िर कब और कैसे जागेगी ? जनता को भगवान और ख़ुद को पुजारी बताने वाले , उनके सामने चुनावों में घुटने के बल बैठने वालो ने आज जनता को लावारिस व भगवान भरोसे छोड़ दिया है? निष्ठुरता, लापरवाही, नाकामी व ग़ैरज़िम्मेदाराना रवैये की अब तो हद हो गयी है?