Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

किसान प्रदर्शनकारियों का करेंगे कोरोना वैक्सीनेशन, बोले हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज


  • हरियाणा में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं. नए मामलों के रोजाना चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. राज्य में कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Haryana Home Minister Anil Vij) ने कहा कि राज्य में मौजूद सभी किसानों का कोरोना टेस्ट और कोरोना वैक्सीनेशन किया जाएगा.

गृह मंत्री विज ने कहा, ‘जो भी व्यक्ति हरियाणा में है उसकी चिंता करना मेरा कर्तव्य है. यहां बहुत बड़ी संख्या में किसान मौजूद हैं. हमने फैसला लिया है कि हम इन किसानों का भी कोरोना वैक्सीनेशन करेंगे’. इसके अलावा विज ने कहा कि किसानों का कोरोना टेस्ट भी किया जाएगा.

हरियाणा में फिलहाल लॉकडाउन नहीं

हरियाणा में लॉकडाउन लगने की अटकलों पर गृह मंत्री ने कहा कि हरियाणा में लॉकडाउन फिलहाल नहीं लगेगा. कोरोना से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए गठित स्टेट लेवल मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक के बाद अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में लॉकडाउन लगाने का अभी कोई विचार नहीं है. विज ने कहा कि हमारे पास न तो दवाइयों की कमी है और न ही ऑक्सीजन की कमी है.