नयी दिल्ली राष्ट्रीय

प्रदूषणको लेकर संसद परिसरमें विपक्ष का प्रदर्शन


विजय चौकसे संसद तक मनरेगाके मुद्देपर मार्च
नयी दिल्ली (आससे.)। दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने आज संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। वहीं तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने विजय चौक से संसद तक मनरेगा के मुद्दे पर मार्च किया। मकर द्वार पर प्रदर्शन के दौरान सांसदों ने मौसम का मजा लीजिए वाला पोस्टर हाथ में ले रखा था। हाल ही में प्रधानामंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि मौसम का मजा लीजिए। विपक्षी सांसद पीएम के उस बयान को लेकर प्रदूषण के मुद्दे पर तंज करते नजर आए। मीडिया से बातचीत में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने कहा कि इस समस्या से निबटने के लिए आवश्यक कदम उठाना सरकार की ज़िम्मेदारी है। मालूम हो कि दिल्ली और राष्?ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता अभी भी खराब श्रेणी में बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आज दोपहर 12 बजे तक क्षेत्र का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 299 दर्ज किया गया।
——————–