-
लखनऊ: कांग्रेस महासचिव और पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाद्रा ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी ने महिलाओं के लिए एक अलग घोषणापत्र तैयार किया है। प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश की मेरी प्रिय बहनों, आपका हर दिन संघर्षों से भरा है। कांग्रेस पार्टी ने इसे समझते हुए अलग से एक महिला घोषणा पत्र तैयार किया है।”
उन्होंने इसी ट्वीट में घोषणा पत्र में शामिल कुछ वादों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर सालाना भरे हुए तीन रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जायेंगे। साथ ही प्रदेश की सरकारी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा का प्रबंध होगा।” प्रियंका ने इस ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी टैग की, जिसमें महिलाओं को लेकर कई वादों का जिक्र है। इनमें आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रतिमाह 10,000 रुपए मानदेय देने, नए सरकारी पदों पर आरक्षण के प्रावधानों के अनुसार 40 प्रतिशत पदों पर महिलाओं की नियुक्ति, 1000 रुपये प्रतिमाह वृद्धा-विधवा पेंशन देने और उत्तर प्रदेश की वीरांगनाओं के नाम पर प्रदेश भर में 75 दक्षता विद्यालय खोलने के वादे शामिल हैं।
गौरतलब है कि कांग्रेस का खोया जनाधार वापस दिलाने की कोशिश में जुटीं प्रियंका गांधी अपने चुनाव अभियान के दौरान खास तौर पर महिलाओं को लुभाने का प्रयास कर रही हैं। इससे पहले, वह उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में 40 प्रतिशत सीट पर महिला उम्मीदवार उतारने के ऐलान के साथ-साथ छात्राओं को स्मार्टफोन और इलेक्ट्रिक स्कूटी देने की भी घोषणा कर चुकी हैं।
Related Articles
तूफान ‘टाउते’ पड़ा कमजोर, दिल्ली-राजस्थान-उत्तराखंड सहित कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका
Post Views: 561 अहमदाबाद. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को बताया कि चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ कमजोर पड़कर ‘गहरे दबाव के क्षेत्र’ में तब्दील गया है और अभी दक्षिणी राजस्थान तथा निकटवर्ती गुजरात क्षेत्र में मौजूद है. आईएमडी ने बताया कि गुजरात में भीषण बारिश का कारण बनने के बाद चक्रवात के पश्चिमी विक्षोभ के […]
फर्रुखाबाद में पेड़ पर दुपट्टे से लटके मिले दो युवतियों के शव, रात में मंदिर पर देखने गईं थी झांकी
Post Views: 151 फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में दो युवतियों के शव गांव के बाहर पेड़ पर दुपट्टे के फंदे से लटके मिले। दोनों युवतियां जन्माष्टमी की रात में गांव के मंदिर में झांकी व वहां हो रहे कार्यक्रम देखने गईं थी। मौके पर पुलिस बल मौजूद है। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे खुदकुशी का […]
उत्तराखंड में एक से 15 सितंबर तक रोजगार शिविर,
Post Views: 1,082 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य विभागों को इस साल के लिए स्वरोजगार से संबंधित लक्ष्य भी दिए हैं. प्रदेश में एक से 15 सितंबर तक जिलों में रोजगार शिविर लगाए जाएंगे. स्वरोजगार के रास्ते आत्मनिर्भर भारत का मार्ग प्रशस्त करने पर जोर देते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने […]