Post Views:
516
फिरोजपुर: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आज फिरोजपुर के गुरूहरसराए में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेसी वर्करों से मुलाकात की और इलाके के लिए 10 करोड़ रूपए की ग्रांट देने का ऐलान किया। इस दौरान संबोधित करते हुए उन्होंने विरोधियों पर भी तंज कसा। इसी दौरान जब चन्नी अपना भाषण दे रहे थे तो अलग-अलग यूनियों द्वारा प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। इसी के चलते चन्नी को बार-बार अपना भाषण रोकना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि जानबूझ कर माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस में हाथापाई भी हुई।