Latest News अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय

फिलिस्तीनी राष्ट्रपति के सामने PM मोदी ने बताया संकट का हल –


न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से न्यूयॉर्क में मुलाकात की। दोनों नेताओं की यह मुलाकात न्यूयॉर्क स्थित लोटे न्यूयॉर्क पैलेस होटल में हुई। पीएम मोदी ने गाजा में मानवीय स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने फिलिस्तीनी लोगों के प्रति भारत के निरंतर समर्थन की बात कही।

पीएम मोदी ने बताया कैसे आएगी शांति और स्थिरता?

प्रधानमंत्री मोदी ने इजराइल-फिलिस्तीन मुद्दे पर युद्ध विराम, बंधकों की रिहाई और वार्ता व कूटनीति के मार्ग पर लौटने का आह्वान किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि केवल दो राष्ट्र समाधान ही क्षेत्र में स्थायी शांति और स्थिरता प्रदान कर सकता है। भारत फिलिस्तीन को मान्यता देने वाले पहले देशों में से एक था। पीएम ने संयुक्त राष्ट्र में फिलिस्तीन की सदस्यता के लिए भारत के निरंतर समर्थन को दोहराया।