Latest News खेल नयी दिल्ली

फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह की हालत में हल्का सुधार, अभी भी अस्पताल में भर्ती


  • फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर लीजेंड एथलीट मिल्खा सिंह की हालत स्थिर है. उन्हें गुरुवार को ऑक्सीजन की मात्रा कम होने की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस बीच अस्पताल के प्रवक्ता ने कहा है कि कोरोना के कारण उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद मिल्खा सिंह को आईसीयू में भर्ती किया गया था. लेकिन आज उनकी तबीयत में सुधार है वह स्थिर हैं. तीन डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर नजर रखें हुए हैं. करीब 91 साल के मिल्खा सिंह को पहले मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती किया गया था लेकिन गुरुवार को उन्हें चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर में भर्ती किया गया. मोहाली के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के चार दिन बाद मिल्खा को ऑक्सीजन की कमी होने से उन्हें फिर अस्पताल में भर्ती किया गया? मिल्खा की पत्नी निर्मला अभी भी मोहाली के अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं. इससे पहले दोबार अस्पताल में भर्ती होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन के जरिए मिल्खा सिंह का हालचाल जाना था. पीएम मोदी ने मिल्खा सिंह के जल्द ठीक होने की कामना की है. पीएम मोदी ने उम्मीद जताई है कि मिल्खा सिंह जल्द ही ठीक होंगे टोक्यो ओलंपिक्स में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद देंगे.