Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

बंगलुरु: आर्मी ऑफिसर बनकर रह रहा ISIS का एजेंट गिरफ्तार,


  1. केंद्रीय क्राइम ब्रांच (CCB) की टीम ने सोमवार को एक आर्मी ऑफिसर को गिरफ्तार किया है. बंगलुरु से गिरफ्तार हुए आर्मी ऑफिसर की पहचान जितेंद्र सिंह के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि आर्मी ऑफिसर पाकिस्तानी (Pakistan) खुफिया एजेंसी के संपर्क में था और कई महीनों से सेना की खुफिया जानकारी ISIS को पहुंचा रहा था.

जानकारी के मुताबिक मिलिट्री इंटेलिजेंस से सूचना मिलने पर केंद्रीय क्राइम ब्रांच ने महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, रक्षा प्रतिष्ठानों की तस्वीरें लेने और विदेशी एजेंसियों के साथ साझा करने के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार किया. ये आरोपी भारत में आर्मी ऑफिसर बनकर रह रहा था. आरोपी पर आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है.

वाट्सऐप के जरिए करता था ISIS से संपर्क

जानकारी के मुताबिक आरोपी वाट्सऐप के जरिए ISIS के संपर्क में था. पूछताछ में सामने आया है कि वह वाट्सऐप के जरिए ही कई सैन्य गतिविधियों से जुड़ी जानकारी, फोटोग्राफ और खुफिया जानकारी ISIS को पहुंचाता था.