पश्चिम बंगाल असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होगा. इसके लिए दोनों ही राज्यों में आज पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का आखिरी दिन होगा. दो दिन बाद होने वाले पहले चरण के मतदान को देखते हुए बीजेपी, टीएमसी सीपीआई-एम आज पूरा जोर लगाने की तैयारियों में दिख रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभी हाल ही में भाजपा में शामिल हुए बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती गुरुवार को बंगाल में बीजेपी के लिए ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे.
मिथुन चक्रवर्ती
सुबह 9.05 बजे, बांकुरा में रोडशो
सुबह 10.30 बजे सलतोरा में रोडशो
दोपहर 2.15 बजे झारग्राम में रोडशो
शाम 4.10 बजे रायपुर में रोडशो
गृह मंत्री अमित शाह
सुबह 11.30 बजे पुरुलिया
दोपहर 1.10 बजे झारग्राम
दोपहर 2.45 बजे तमलुक
शाम 4.45 बजे बिष्णुपुर
शाम 6.30 बजे बिष्णपुर में बैठक
योगी आदित्यनाथ
सुबह 11.10 बजे सागर
दोपहर 1.40 बजे चंद्रकोणा
दोपहर 3.20 बजे नंदीग्राम