News TOP STORIES नयी दिल्ली बंगाल

बंगाल के भवानीपुर विधानसभा के लिए मतदान जारी, कड़ी सुरक्षा के इंतजाम


  • नई दिल्ली,  पश्चिम बंगाल भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए आज चुनाव हो रहे हैं। राज्य सीईओ के मुताबिक, मतदान आज शाम 6.30 बजे खत्म होगा। हाई-प्रोफाइल भवानीपुर समेत बंगाल की तीन विस सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। भवानीपुर समेत मुर्शिदाबाद जिले की जंगीपुर व शमशेरगंज विधानसभा सीटों पर बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को मतदान हो रहा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि भवानीपुर में बूथों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी गई है। मतदान के दौरान बूथों के 100 मीटर के दायरे में नेता- मंत्री के सुरक्षाकर्मी को हथियारों के साथ प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। तो आइए देखें तस्वीरें।

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि मुर्शिदाबाद में जंगीपुर निर्वाचन क्षेत्र के लिए कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है।

बंगाल में हो रहे उप-चुनाव के बीच बारिश भी लोगों के लिए बाधा नहीं बनी है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि यहां पर बारिश के बाद भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ है। बारिश के बाद भी लोग यहां पर वोट देने पहुंचे हैं।