Latest News नयी दिल्ली बंगाल राष्ट्रीय

बंगाल में राजभवन के तीन अफसरों के खिलाफ FIR, राज्यपाल पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली महिला के बयान पर लिया गया एक्‍शन –


कोलकाता। राज्यपाल सीवी आनंद बोस पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली महिला को कथित तौर पर गलत तरीके से रोकने के लिए राजभवन के तीन अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी।

 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजभवन की एक संविदा कर्मचारी महिला ने छेड़छाड़ मामले में मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराया था, जिसके बाद हेयर स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में तीन अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अधिकारी ने कहा,

शिकायतकर्ता महिला को 2 मई को गलत तरीके से रोककर राजभवन छोड़ने से रोकने के लिए तीन अधिकारियों को एफआईआर में नामजद किया गया है। हम उस शाम उनकी भूमिका की जांच करेंगे।

2 मई को महिला ने बोस पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था, जिसके बाद कोलकाता पुलिस ने जांच शुरू की। संविधान के अनुच्छेद 361 के तहत किसी राज्यपाल के खिलाफ उनके कार्यकाल के दौरान कोई आपराधिक कार्यवाही शुरू नहीं की जा सकती है।