Latest News नयी दिल्ली बंगाल राष्ट्रीय

बंगाल सरकार से डॉक्टरों एक और मांग, फिर से खोली जाए 23 साल पहले मेडिकल छात्र मौत मामले की फाइल


 

Hero Image
, कोलकाता। 23 साल पहले आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मेडिकल छात्र सौमित्र बिस्वास की मौत के मामले की फाइल को फिर से खोलने के लिए उनके भाई शांतनु बिश्वास ने राज्य से सरकार से अनुरोध किया है। बता दें कि मेडिकल छात्र सौमित्र बिस्वास का शव अस्पताल के हॉस्टल में फंदे से लटका मिला था।

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के साथ दरिंदगी के बाद डॉक्टर लगाकार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं डॉक्टरों ने एक और मांग की है कि 23 साल पहले आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मेडिकल छात्र सौमित्र बिस्वास की मौत के मामले की फाइल को फिर से खोली जाए। मृतका के भाई शांतनु बिश्वास ने राज्य से सरकार से अनुरोध किया है।

पुलिस ने रिपोर्ट में कहा- सौमित्र ने आत्महत्या की

पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि सौमित्र ने आत्महत्या की है। लेकिन मृत छात्र की मां को इस पर विश्वास नहीं था और उन्होंने इसके खिलाफ हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उनका आरोप था कि हॉस्टल में अश्लील फिल्म की शूटिंग का विरोध करने पर सौमित्र को जान से हाथ धोना पड़ा था। तब तत्कालीन वाममोर्चा सरकार पर मामले को रफा-दफा करने का आरोप लगा था। टीएमसी सांसद पार्थ भौमिक ने कहा कि वह इस मामले को लेकर वकीलों से बात करेंगे।