Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

बाइडन ने ट्रंप के फैसले को पलटा, पर्यावरण संबंधी कानून बहाल


वाशिंगटन, बाइडन प्रशासन ने मंगलवार को पर्यावरण संबंधी उस कानून के एक नियम को बहाल करने की घोषणा की, जिसे ट्रंप प्रशासन ने रद कर दिया था। इस नियम के मुताबिक हाईवे, पाइपलाइन और अन्य बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी देने से पहले संघीय एजेंसियों को पर्यावरण संबंधी प्रभावों का आकलन करना होगा और स्थानीय निकायों की राय भी लेनी होगी।

ट्रंप ने रद की थी 50 साल पुरानी पालिसी

 

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 50 साल पुराने इस नेशनल एनवायरमेंट पालिसी एक्ट को यह कहते हुए रद कर दिया था कि इससे खादानों के विकास, सड़क के विस्तार और इस तरह की अन्य परियोजनाओं में देरी होती है। पर्यावरणीय गुणवत्ता पर व्हाइट हाउस की परिषद के मुताबिक मंगलवार को घोषित अंतिम नियम के तहत संघीय एजेंसियों को ग्रीनहाउस गैसों का विश्लेषण करना होगा जो एक प्रस्तावित परियोजना के जीवनकाल में उत्सर्जित हो सकती हैं। साथ ही साथ जलवायु परिवर्तन नए राजमार्गों, पुलों और अन्य बुनियादी ढांचे को कैसे प्रभावित कर सकता है, इसका भी आकलन करना होगा।