- बिहार में बागमती नदी में आई बाढ़ से दरभंगा जिला में तबाही का दौर जारी है. एक तरफ जहां सैकड़ों गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है और हजारों की आबादी प्रभावित हुई है वहीं दूसरी तरफ पुल-पुलिया भी इस बाढ़ में ध्वस्त हो रहे हैं. दरभंगा के केवटी प्रखंड क्षेत्र में दरभंगा और मधुबनी को जोड़ने वाला एक पुल सोमवार की रात ध्वस्त हो गया और इसका काफी हिस्सा बाढ़ में बह गया.
केवटी प्रखंड के लैला चौरा इलाके में स्थित दरभंगा और मधुबनी को जोड़ने वाला यह बड़ा पुल बागमती नदी के तेज रफ्तार के कारण लगातार हो रहे कटाव की वजह से जवाब दे गया और ध्वस्त हो गया.
इस पुल के बह जाने से इलाके के तकरीबन 10 से 12 पंचायत के सैकड़ों गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. इस पुल के बन जाने से सबसे ज्यादा असर जिन गांव के लोगों पर पड़ा है उनमें चक्का, लहवार, परसा, बिशनपुर, लालगंज, बाढ़ समैला, बनसारा, कमलदह, जीबड़ा और छतवन पर पड़ा है.