News TOP STORIES नयी दिल्ली बंगाल

बाबुल सुप्रीयो हुए टीएमसी में शामिल, अभिषेक बनर्जी ने दिलाई सदस्यता


  1. कोलकाता. पश्चिम बंगाल के आसनसोल से सांसद और नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री रहे बाबुल सुप्रीयो ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है. टीएमसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके यह जानकारी दी गई है.

तृणमूल कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, ‘पूर्व केंद्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद बाबुल सुप्रीयो आज राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और राज्यसभा सांसद डेरेक ओब्रायन की मौजूदगी तृणमूल परिवार में शामिल हो गए.’