वाराणसी

बालरूप हनुमान और श्रीराम दरबार का दर्शन कर भक्त हुए भावविभोर


लाट भैरव भजन मंडल द्वारा हनुमान फाटक स्थित बाल रुप हनुमान जी के मंदिर मे संगीतमय सुन्दर कांड का पाठ किया गया। गो. तुलसी दास द्वारा स्थापित बालरुप हनुमान सहित श्री राम दरबार का दर्शन कर भक्त भाव विभोर हो गये।पूरे मंदिर प्रांगण को बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया गया था। परम्परागत रुप से अगहन मास के अंतिम शनिवार को होने वाले वार्षिक श्रृगांर में प्रसाद स्वरुप ५१ किलो लड्डू, चना, फ ल, आदि का भोग अर्पित किया गया था।आयोजन मे बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं ने बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ दर्शन-पूजन कर किर्तन-भजन का आनंद लिया।क्षेत्रिय महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। गणेश वंदना के साथ प्रारंभ आयोजन मे सस्वर सुन्दर कांड पाठ तदुपरांत मण्डल गायको ने एक के बाद एक भजनामृत प्रस्तुत किया। देर रात्रि आरती कर कार्यक्रम का समापन किया गया। अनुष्ठान का संयोजन पंडित प्रमोद पाठक ने किया। मण्डल कलाकारों मे मुख्य रुप से केवल कुशवाहा, गोविंद बाबा, धर्मेन्द्र शाह, शिवम अग्रहरि, यतीश, शशिकान्त, उत्कर्ष, राजु, चन्द्रिका प्रसाद आदि रहे।