Latest News पटना बिहार

बिहार के मुख्य सचिव अरुण सिंह का कोरोना से निधन, कई दिनों से थे बीमार


  • 1985 बैच के आईएएस ऑफिसर ने पटना के पारस अस्पताल में अंतिम सांस ली. पिछले कई दिनों से वो बीमार चल रहे थे. इसी क्रम में आज इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

पटना: बिहार में कोरोना की दूसरी कहर बरपा रही है. रोजाना सैकड़ों नए मरीज मिलने के साथ ही संक्रमण चपेट में आए लोगों की मौत का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में शुक्रवार को बिहार सरकार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह का कोरोना से निधन हो गया. 1985 बैच के आइएएस ऑफिसर ने पटना के पारस अस्पताल में अंतिम सांस ली. पिछले कई दिनों से वो बीमार चल रहे थे. इसी क्रम में आज इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

इसी साल सौंपी गई थी जिम्मेदारी

बता दें कि उन्हें इसी साल बिहार सरकार का मुख्य सचिव बनाया गया था. फरवरी माह में बिहार में आठ सीनियर आइएएस अफसरों का तबादला किया गया था. तबादले के बाद 1985 बैच के आइएएस अरुण कुमार सिंह बिहार का नया मुख्य सचिव बनाया गया था. इससे पहले वे विकास आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. दरअसल, तत्कालीन मुख्य सचिव दीपक कुमार की कार्यावधि 28 फरवरी को खत्म हो रही थी.