पटना

बिहार में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में मिले 12672 नये मरीज; पटना में 2801


(निज प्रतिनिधि)

पटना। कोरोना की वजह से पूरे देश में हर ओर तबाही का मंजर है। बिहार में एक बार फिर से कोरोना का बम फूटा है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 12 हजार 672 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। पूरे राज्य में सर्वाधिक राजधानी पटना में 2 हजार 801 नए केस सामने आये हैं। इसे पहले बुधवार को सूबे में रिकार्ड 12 हजार 222 संक्रमित मामले सामने आये थे। वही पटना के कंकड़बाग में शुक्रवार को सबसे ज्यादा ४७९ कोरोना के मामले सामने आये है।

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य में कुल 12 हजार 672 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के 6 जिलो में 500 से अधिक नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक राजधानी पटना में सर्वाधिक 2801 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है, जबकि गया जिले में 816, औरंगाबाद जिले में 748, सीवान जिले में 243, मुजफ्फरपुर जिले में 704, सारण जिले में 617 और बेगूसराय जिले में 607 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

इसके अलावा अररिया में 118, अरवल में 127, औरंगाबाद में 748, बांका में 59, बेगूसराय में 607, भोजपुर में 112, बक्सर में 181, दरभंगा में 98, पूर्वी चंपारण में 203, गया में 816, गोपालगंज में 182, जमुई में 223, जहानाबाद में 191, कैमूर में 153, कटिहार में 216, खगडिय़ा में 253, किशनगंज में 54, लखीसराय में 133, मधेपुरा में 168, मधुबनी में 229, मुंगेर में 383, मुजफ्फरपुर 704 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है।

साथ ही नालंदा में 347, नवादा में 76, पूर्णिया में 389, रोहतास में 396, सहरसा में 129, समस्तीपुर में 224, सारण में 617, शेखपुरा में 37, शिवहर में 54, सीवान में 279, सुपौल में 214, वैशाली में 340 और पश्चिम चंपारण में 354 नए मामले सामने आये हैं। वही पटना के कंकड़बाग इलाके में सबसे ज्यादा 479 एक्टिव केस है। बीते दो सप्ताह में राजधानी पटना के अंदर 103 से 378 माइक्रो-कंटेनमेंट जोन बन गए हैं। जिला प्रशासन के आंकड़े के अनुसार 301 एक्टिव केस शास्त्रीनगर इलाके में हैं।

रुपसपुर में 284, कदमकुआं में 272, फुलवारी शरीफ में 266, राजीव नगर में 229, जक्कनपुर में 216, गर्दनीबाग में 214, राजीव नगर में 214, दानापुर में 205, अगमकुआं में 202, बुद्धा कॉलोनी में 194 और एसकेपुरी में 193 मरीज हैं। पटना सदर इलाके में सबसे ज्यादा माइक्रो कंटेनमेंट जोन हैं। पटना सदर में 918, बाढ़ में 135, पटना सिटी में 53, मसौढ़ी में 37, दानापुर में 31 और पालीगंज में 24 है।

अभी पटना में 15,310 केस एक्टिव हैं। बुधवार की शाम 2919 मरीज और मिले थे। अभी तक पटना में 80,351 लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें 64,494 लोग रिकवर हुए हैं। वहीं, कुल 547 लोगों की डेथ हुई है। पटना में अभी 14,112 मरीज होम क्वारंटीन में हैं। वहीं, 1193 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।