पटना

बिहार में गेहूं की एमएसपी में 90 रुपये का इजाफा


2015 रुपए प्रति क्विंटल की दर से 20 से शुरू होगी खरीदी

पटना (आससे)। बिहार में कोरोना काल के दो साल के दौरान गेहूं की एमएसपी की दर में 90 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। 2020-21 में जो गेहूं का मिनिमम सपोर्ट प्राइस मूल्य 1925 रुपए प्रति क्विंटल था, वो अब इस साल बढक़र 2015 रुपए हो गया। सरकार की तरफ से 2021-22 में 50 रुपए और 2022-23 में एमएसपी में 40 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।

खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मुताबिक, रबी विपणन मौसम 2022-23 में गेहूं की खरीदी 20 अप्रैल से पूरे राज्य में पंचायत स्तर पर पैक्सों और प्रखंड स्तर पर व्यापार मंडल के माध्यम से शुरू की जाएगी। राज्य भर में एमएसपी 2015 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।

कृषि विभाग में निबंधित किसान कृषि विभाग के पोर्टल पर भूमि से संबंधित और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करने के बाद गेहूं बेच सकेंगे। जिनकी अपनी रैयती जमीन है वो तो अधिकतम 150 क्विंटल गेहूं बेच सकते हैं लेकिन जिनकी अपनी खेत नहीं है और बटायदारी खेती करते हैं वो 50 क्विंटल गेहूं बेच सकेंगे।

पैक्सों को विभाग की तरफ से स्पष्ट हिदायत दी गई है कि किसानों की गेहूं खरीदी में किसी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अनियमितता उजागर होने पर पैक्स के साथ-साथ संबंधित पदाधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।