-
-
- सूबे में मिले 589 और पटना में 55 पॉजीटिव केस
- पटना एम्स में कोरोना से 5 की मौत
-
(निज प्रतिनिधि)
पटना। बढते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिस प्रकार राज्य सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की उसका फलाफल यह रहा कि बिहार मे थम गयी कोरोना की रफ्तार। बुधवार को राज्य भर मे मिले कोरोना के मात्र 589 मरीज वहीं पटना जिला में भी कोरोना के 55 मरीज मिले हैं। हालाकि सुपौल जिले में कोरोना मरीजो की संख्या 57 है।
बुधवार को स्वास्थ विभाग द्वारा जारी आंकडो के मुताबिक अररिया 37, अरवल 8, बाका 6, औरंगाबाद 11, बेगुसराय 12, भागलपुर 14, भोजपुर 1, दरभंगा 19, पूर्वी चंपारण 19, गया 13, गोपालगंज 20, जमुई 2, जहानाबाद 3, कटिहार 7, खगडिया 9, किशनगंज 13, लखीसराय 13, मधेपुरा 16, मधुबनी 42, मुगेंर 19, मुजफ्फरपुर 24, नालंदा 14, नवादा 3, पूर्णिया 36, रोहतास 7, सहरसा 21, समस्तीपुर 24, सारण 25, शेखपुरा 1, सीतामढी 2, सिवान 15, सुपौल 57, वैशाली 10, पश्चिमी चंपारण 6 के अलावे दूसरे राज्यो से आये संक्रमितो की संख्सा 2 है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक विगत 24 घंटे मे कोरोना से 1114 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं वहीं राज्य मे रिकवरी रेट 98.65 प्रतिशत है। वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मरीजो की संख्या 7353 है। वहीं अब तक बिहार मे 30976528 लोगो की कोरोना जांच की गयी है।
बिहार सरकार के 4 एक्शन प्लान से ही कोरोना हारा है। यह अधिक से अधिक लोगों को घरों में कैद कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का प्लान रहा। 5५ मई से 15 मई तक बिहार में पहला लॉकडाउन लगाया गया। इसके बाद 16 मई से 25 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया गया। फिर 26 मई से एक जून तक और 2 जून से 8 जून तक का लॉकडाउन लगा। अब 9 जून से अनलॉक हो गया।
जानकारों का कहना है कि संक्रमण को मात देने के लिए सरकार का यह निर्णय काफी अहम था। इस कारण से ही लोगों में सोशल डिस्टेंस का नियम कायम रखा जा सका, जो कोरोना के ग्राफ को तेजी से कम करने में काफी अहम रहा। इस दौरान ही कोरोना के आंकड़ों में अप्रत्याशित कमी आई है।
पटना एम्स में कोरोना से 5 की मौत
फुलवारीशरीफ। पटना एम्स में बुधवार को पटना, मुजफरपुर, पश्चिम चंपारण, वेस्ट दिल्ली समेत 5 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी, जबकि 6 नये कोरोना पॉजीटिव मरीजों को एडमिट किया गया है। इनमें सबसे ज्यादा पटना के पॉजीटिव मरीज हैं।
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना सिटी के 42 वर्षीय विश्वदीप कुमार, मुजफरपुर के 64 वर्षीय जयनारायण प्रसाद सिंह, बेतिया की 60 वर्षीय शशी पॉल, कंकड़बाग के 56 वर्षीय दिनेश पासवान, जबकि वेस्ट दिल्ली के 59 वर्षीय प्रमोद कुमार की मौत कोरोना से हो गयी है।
वहीं एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 6 नये कोरोना पॉजीटिव मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है, जिसमें पटना के 1 लोग समेत सारण, दरभंगा, बेगूसराय, खगडिय़ा समेत अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं। इसके अलावा एम्स में 8 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया जिन्हें, अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं बुधवार शाम तक आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कुल 91 मरीजों का इलाज चल रहा था।