(निज प्रतिनिधि)
पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण का ग्राफ हजार के नीचे हो गया है। कल की तुलना में आज सूबे में 920 नए संक्रमितों की पहचान की गई है। शनिवार को 1007 और शुक्रवार को 991 संक्रमित मिले थे। वहीं पटना समेत 5 जिलों में संक्रमितों की संख्या 50 के ऊपर रह गई है।
बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सूबे में कोरोना संक्रमण के मामले में कमी हुई है। राज्य में 920 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पटना में भी आज कल की अपेक्षा थोड़ी वृद्धि हुई है। रविवार को एक दिन में 87 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि शनिवार को 71 एवं शुक्रवार को 143 संक्रमित मिले थे।
वहीं बिहार के अन्य जिलों की बात करें तो भागलपुर में 24, बेगूसराय में 34, सारण में 25, सहरसा में 22, वैशाली 23, प. चंपारण में 7, पूर्वी चंपारण 32, जहानाबाद 1, जमुई में 8, मुजफ्फरपुर 50, नालंदा 20, नवादा 9, मुंगेर 29, समस्तीपुर 14, दरभंगा 49, औरंगाबाद 9, रोहतास में 5, खगडिय़ा में 6, मधुबनी में 52, गोपालगंज में 39, कटिहार में 50 और सीतामढ़ी में 7 नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों से बिहार आए प्रवासियों के 5 नए मामले सामने आए हैं।