पटना (आससे)। बिहार सरकार के सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग के सचिव संतोष कुमार मल्ल ने कहा कि “डिजिलॉकर ऐप के साथ राज्य भर के राशन कार्डों को एकीकृत कर हमनें डिजिटल उन्नति की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है। स्वतंत्रता दिवस, भी निकट है, और ऐसे अवसर पर लोगों को डिजिटल तौर पर सीधे अपने राशन कार्ड को एक्सेस करने की सुविधा से जोडऩे वाले इस कदम से राष्ट्रीय उत्सव की खुशी दोगुनी हो गयी है।
देश भर में बिहार छठा राज्य है जिसने सरकार द्वारा जारी एकीकृत दस्तावेजों की सूची में राशन कार्ड को जोडऩे का काम किया है, इससे पहले हिमाचल प्रदेश, झारखंड, हरियाणा, केरल और कर्नाटक ऐसा कर चुके हैं। डिजीलॉकर डॉक्यूमेंट वॉलेट ऐप को बिहार सरकार के छह विभागों द्वारा जारी कागजातों के साथ एकीकृत किया गया है, जिससे इन विभागों द्वारा जारी उन्नीस तरह के दस्तावेज अब सीधे डिजीलॉकर ऐप से प्राप्त किए जा सकते हैं।
राशन कार्डधारकों के डेटाबेस को सूचना व प्रावैधिकी विभाग, के साथ साझा कर खाद्य एवं उपभोक्ता उत्पादन विभाग, बिहार ने राशन कार्ड को डिजीलॉकर ऐप के साथ जोडऩे करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जिससे बिहार में कार्डधारकों को डिजिलॉकर ऐप के माध्यम से अपने राशन कार्ड के एक्सेस की यह सुविधा दी जा सकी है। डिजिलॉकर ऐप कागज-रहित गवर्नेंस के सिद्धांत पर काम करता है, तथा टेक्नोलोजी के विकास का लाभ सब तक पहुँचाता है।