पटना

बिहारशरीफ: अलीनगर उपडाकघर में कोर-बैंकिंग सेवा का डाक अधीक्षक ने किया शुभारंभ


बिहारशरीफ (आससे)। डाक विभाग द्वारा अलीनगर उपडाकघर में कोर-बैंकिंग सेवा की शुरुआत की गयी, जिसका उद्घाटन डाक अधीक्षक उदयभान सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर केक भी काटा गया। अलीनगर उपडाकघर कोर बैंकिंग होने से ग्राहकों को काफी सुविधा मिलेगी। कोर बैंकिंग होने के बाद ग्राहकों में काफी खुशी देखी गयी।

इसके लिए ग्राहकों ने डाक विभाग को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर डाक अधीक्षक ने कहा कि कोर-बैंकिंग सेवा से जोड़ने के बाद यहां के ग्राहकों को काफी सुविधा  मिलेगी। अब लोगों को एटीएम कार्ड एवं चेकबुक की सुविधा मिलेगी। लोग इस डाकघर से आसानी से देश के किसी भी कोने से लेन-देन कर सकते है।

डाक अधीक्षक ने बताया कि अलीनगर डाकघर कोर-बैंकिंग सेवा से जुड़ने के बाद यह जिले का 25वां डाकघर है, जहां सीबीएस सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि अगस्त माह में चार और डाकघरों को सीबीएस से जोड़ा जायेगा। उन्होंने बताया कि डाक विभाग का लक्ष्य है कि सभी डाकघरों को कोर-बैंकिंग से जोड़ा जाय ताकि लोगों को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध हो सके।

इस अवसर पर उपडाकपाल मिथलेश कुमार, पूर्वी डाक निरीक्षक रामजी राय, डाक निरीक्षक पश्चिमी संतोष कुमार तिवारी एवं सुरेंद्र झा, पोस्टमास्टर अमलेश कुमार, संजय कुमार, राजू सिंह, शैलेंद्र कुमार, पंकज कुमार, सुधीर कुमार, मुकेश कुमार, कुमार अभिषेक, आलोक प्रखर आदि डाककर्मी उपस्थित थे।