पटना

बिहारशरीफ: दवा के अभाव में कोविड वैक्सीनेशन की रफ्तार को लगा ब्रेक


      • 02 जुलाई को 48250 लोगों को लगा था वैक्सीन लेकिन 03 जुलाई को मात्र 5200 लोगों को
      • 27 मई से 02 जुलाई तक 49408 आरटीपीसीआर जांच हुआ, जिसमें 261 निकले पॉजीटिव

बिहारशरीफ (आससे)। जिले में कोविड-19 का वैक्सीनेशन कार्यक्रम फिर प्रभावित हुआ। वजह रहा दवा की कमी। 03 जुलाई को जिले में मात्र 5200 लोगों को कोविड वैक्सीन दिया गया, जिसमें परबलपुर, थरथरी तथा बेन प्रखंड में 80-80 लोगों को, सरमेरा में 210, करायपरशुराय में 100, रहुई में 200, एकंगरसराय में 50, सिलाव में 700, बिंद में 40, इस्लामपुर में 360 तथा बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में 3300 लोगों को शनिवार को कोविड वैक्सीन दिया गया, जबकि नूरसराय, हरनौत, चंडी, गिरियक, नगरनौसा, अस्थावां, कतरीसराय, बिहारशरीफ ग्रामीण, हिलसा तथा राजगीर में वैक्सीन के अभाव में एक भी व्यक्ति को टीका नहीं दिया गया।

बताते चले कि 02 जुलाई को पूरे जिले में महाअभियान चलाकर 48250 लोगों को कोविड वैक्सीन दिया गया था। जबकि पहली जुलाई को 9320 लोगों को कोविड वैक्सीन दिया गया है। इस प्रकार 18 वर्ष से अधिक के 502579 लोगों को कोविड वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है। हालांकि इस आयु वर्ग के लोगों की संख्या 2041404 है। इस आयु वर्ग के 94538 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज भी दिया जा चुका है।

इधर दूसरी ओर जिले में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगा है। जून महीने में कुल 42710 लोगों का सैंपल लेकर आरटीपीसीआर जांच किया गया। जबकि 01 जुलाई को 1395 तथा 02 जुलाई को 1381 लोगों का कोविड जांच किया गया। 27 मई से 31 मई तक 3922 लोगों का आरटीपीसीआर जांच हुआ। इस प्रकार 27 मई से 02 जुलाई तक 49408 लोगों का आरटीपीसीआर जांच किया गया, जिसमें 46351 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आया है। 2796 लोगों का रिपोर्ट आना शेष है। जबकि 261 लोग संक्रमित मिले है। इस प्रकार जिले में 27 मई से लेकर 02 जुलाई तक कोविड संक्रमितों की संख्या 0.56 फीसदी रह गयी है।