पटना

बिहारशरीफ: आइएमए का 70वां वार्षिक चिकित्सा सम्मेलन 21 मार्च को


मिलन-2021 के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. विजेंद्र कुमार लेंगे हिस्सा

बिहारशरीफ (आससे)। आइएमए बिहारशरीफ द्वारा आगामी 21 मार्च को नालंदा जिला का 70वां वार्षिक चिकित्सा सम्मेलन ‘मिलन 2021’ का आयोजन किया जायेगा, जिसमें राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के प्रख्यात चिकित्सक हिस्सा लेंगे।

उक्त जानकारी आइएमए के अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार ने संवाददाता सम्मेलन कर दी। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में चिकित्सा क्षेत्र में हो रहे आधुनिक जानकारियों का आदान-प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गयी है। इस वार्षिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में एनएमसी के सदस्य डॉ. विजेंद्र कुमार उपस्थित रहेंगे। संवाददाता सम्मेलन में शहर के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविंद कुमार सिन्हा ने बताया कि मेडिकल साइंस हमेशा से नये-नये उपकरणों व विधियों से आगे बढ़ता रहा है।

इस सम्मेलन में अनुभवी चिकित्सक अपना अनुभव शेयर करेंगे, जिससे किसी भी तरह की केस को सॉल्व करने में मददगार साबित होंगे। संवाददाता सम्मेलन के दौरान बताया गया कि इस बार कोरोना वायरस ने चिकित्सा जगत को कई कड़े अनुभव कराये है। खुद को बचते बचाते रोगियों का इलाज करना एक बेहद चुनौतीपूर्ण काम रहा। इसे हमलोगों ने बेहतर तरीके से निभाया। संवाददाता सम्मेलन में आइएमए के सचिव डॉ. चंद्रशेवर प्रसाद, आयोजक अध्यक्ष डॉ. सुजीत कुमार, स्वागत समिति के सभापति डॉ. दीनानाथ वर्मा, डॉ. सुनीति सिन्हा, डॉ. इंद्रजीत कुमार आदि उपस्थित थे।