पटना

बिहारशरीफ: आयुक्त और आईजी ने डीएम और एसपी के साथ की समीक्षा बैठक


भूमि विवादों का निबटारा को प्राथमिकता देने का निर्देश

बिहारशरीफ (आससे)। पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल एवं पटना के आईजी संजय कुमार ने प्रमंडल के सभी डीएम-एसपी के साथ समीक्षात्मक बैठक की, जिसमें नालंदा के जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाथ एस. ने भी हिस्सा लिया। बैठक में सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं और कार्यक्रमों का जायजा लिया।

डीएम को शुक्रवार को भूमि विवाद से संबंधित मामले की अनुमंडलवार समीक्षा कर निष्पादन में प्रगति लाने का निर्देश दिया। साथ हीं संवेदनशील मामलों पर विशेष नजर रखने तथा क्षेत्र भ्रमण के दौरान ऐसे मामलों  का निरीक्षण करने को कहा। न्यायालय में भूमि विवाद के लंबित मामलों की नियमित सुनवाई करने तथा ससमय निष्पादन करने का भी निर्देश दिया गया।

सभी अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्षों को प्रत्येक शनिवार को भूमि विवाद का निबटारा हेतु संयुक्त सुनवाई करने का निर्देश दिया गया है। शराबबंदी अभियान के तहत जब्त वाहनों की नीलामी करने को भी कहा गया। इसके साथ हीं अवैध खनन को रोकने और उसपर प्रभावकारी नियंत्रण का निर्देश दिया गया है। बैठक में नल-जल योजना, वृक्षारोपण, भू-अर्जन, खाद आपूर्ति, लोक शिकायत, पंचायत चुनाव सहित अन्य कार्यक्रमों की भी समीक्षा हुई।

प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी एसडीओ एवं एसडीपीओ को भूमि विवाद से संबंधित मामलों की अंचलवार समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया और प्रत्येक बुधवार को अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष की उपस्थिति में समीक्षा करने तथा लंबित मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। दाखिल-खारिज के लंबित मामलों के प्रति गंभीर होने तथा एडीएम एवं डीसीएलआर को अनुमंडलवार समीक्षा कर इसका निष्पादन कराने का निर्देश दिया गया। इसके लिए अपर समाहर्ता को क्षेत्र भ्रमण करने का भी निर्देश दिया गया।