पटना

बिहारशरीफ: एसएच 78 को चालू हुए साल भर भी नहीं हुआ- भेण्डा मोड़ का छःराहा पर जा चुकी है दर्जन भर से अधिक जानें


      • आये दिन होती है सड़क दुर्घटनाएं लोग हो रहे अपाहिज भी
      • ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर दुर्घटना रोकने का प्रयास का परिवहन विभाग का दावा ढकोसला
      • अवैध लाइन होटल जो पहले डीएम-एसपी के आदेश से हटा था फिर हुआ चालू जो रोज बन रहा दुर्घटना का कारण

बिहारशरीफ (आससे)। पिछले दिनों सड़क सुरक्षा पखवारा के दौरान जिला का परिवहन विभाग जिले की सड़कों में ब्लैक स्पॉट खोज रही थी और दावा की थी कि जिले के सभी वैसे जगह जहां दो से अधिक लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हुए है वैसे जगह को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित कर वहां सड़क सुरक्षा से संबंधित तैयारियां की गयी है। लेकिन इससे इतर एसएच 78 (सरमेरा-बिहटा राजमार्ग) में ऐसे भी स्थल है जहां एसएच 78 चालू होने के बाद एक दर्जन मौतें सड़क हादसे में हुई है। जबकि सड़क चालू हुए साल भी नहीं बीता। इतना ही नहीं परिवहन विभाग को इस स्पॉट की जानकारी तक नहीं है।

जी हां यह बिल्कुल सच है कि जिला परिवहन विभाग ब्लैक स्पॉट खोजने के बजाय रस्म अदायगी की। तभी तो कई ऐसे स्पॉट जो सचमुच में यात्रियों के लिए मौत का चौराहा बना हुआ है वहां सड़क सुरक्षा का कोई मानक तक नहीं लगाया गया और ऐसे ही मौत का चौराहा बना है एसएच 78 पर रहुई प्रखंड के भेण्डा गांव का चौराहा। इसे चौराहा नहीं बल्कि छःराहा कहा जा सकता है और यह वह स्पॉट है जहां महीने में दो-चार लोगों की मौत वाहन दुर्घटना में होती है। दो दिन पूर्व भी एक बाइक और ट्रक यहां टकरायी और दो लोगों की जान गयी।

इस स्पॉट पर नजर डाली जाय तो यह एक छःराहा है, जहां छः सड़कों की लिंक है। शायद जिले में ऐसे एक-दो ही स्पॉट होंगे जहां छः सड़कें मिलती है। एसएच 78 का भेण्डा मोड़ से उत्तर और दक्षिण की ओर एसएच 78 गुजरती है। उत्तर की ओर बिंद जाती है और दक्षिण की ओर रहुई। जबकि पूरब की ओर दो सड़क निकलती है, जिसमें एक सोसन्दी और दूसरा चंदुआरा और ओरा के लिए निकलती है। पश्चिम की ओर भी दो सड़क निकलती है, जो एक भेण्डा गांव को जोड़ती है और एक पुराना सोनसा-सोसन्दी पथ है।

इतना ही नहीं इस सड़क के पश्चिमी हिस्सा जो भेंडा गांव का लिंक पथ है उसपर एक अवैध लाइन होटल बना है, जो पिछले दो माह पूर्व हुए दुर्घटनाओं के बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के आदेश पर हटाया गया था। फिर से खोल दिया गया। स्थिति यह है कि पश्चिम की ओर से आने वाले वाहनों को मुख्य सड़क पर कुछ दिखता नहीं और मुख्य सड़क से गुजरने वाली वाहन को इस लाइन होटल के कारण पश्चिम से आने वाली वाहन दिखती नहीं है। यही वजह है कि यहां दुर्घटनाएं घटती है। और तो और यहां पर एसएच 78 कर्व के रूप में है और लाइन होटल इसी कर्व पर है, जिससे मुख्य सड़क के दोनों ओर भी वाहन ओझल होते है और यही दुर्घटना का प्रमुख कारण है।

खास बात तो यह है कि यह लाइन होटल पूरी तरह आरडब्लूडी सड़क पर ही बनी है। पिछले दिनों इस होटल में शराब का अवैध खेप भी बरामद हुआ था। लोगों का आरोप है कि यहां धड़ल्ले से शराब भी बिकता है बावजूद इसके ना तो रहुई थाना पुलिस, ना हीं उत्पाद विभाग और ना हीं कोई संबंधित प्रशासनिक अधिकारी इस ओर ध्यान दे रहे है। खास बात यह है कि परिवहन विभाग द्वारा यहां पर यात्री पड़ाव बना है। सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखकर इस यात्री पड़ाव को भेण्डा गांव को जोड़ने वाली लिंक पथ के किनारे बनाया गया है ताकि मुख्य सड़क के दोनों ओर आने-जाने वाले वाहन इससे ओझल ना हो। यहां दिलचस्प बात यह है कि इस यात्री पड़ाव से भी आगे निकलकर मुख्य सड़क पर लाइन होटल बनाया गया है।

दूसरी वजह यह है कि इतना व्यस्त और प्रमुख छःराहा होने के बावजूद ना तो परिवहन विभाग और ना ही एसएस 78 द्वारा यहां पर सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ा साइन एज दिया गया। और ना ही सड़क पर रूकावट लगायी गयी। गाड़ियां सरपट दौड़ती है और लिंक पथ से आने वाले वाहन से आये दिन टक्कर हो रही है।