पटना

गया: दक्ष व्यवस्था के साथ डीडीयू मंडल द्वारा किया जा रहा है आक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन


गया। वर्तमान कोरोना काल में कोविड संक्रमित मरीजों के इलाज में अति महत्वपूर्ण आक्सीजन की देशभर में त्वरित आपूर्ति हेतु भारतीय रेल द्वारा आक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय के दिशा निर्देशन में पूर्व मध्य रेल का पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू मंडल) आक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों के त्वरित आवागमन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक सुधांशु रंजन के साथ मंडल परिचालन प्रबंधक रेहान रजा रिजवी तथा मंडल परिचालन प्रबंधक अभिनव द्वारा डीडीयू मंडल क्षेत्र में आक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन की व्यक्तिगत तौर पर निगरानी की जाती है। अब तक पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल क्षेत्र से होकर अप दिशा में 36 लोडेड आक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन किया जा चुका है। डाउन दिशा में आमतौर पर दिल्ली से आनेवाली खाली टैंकर कंटेनर लदी आक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें प्रयागराज मंडल की ओर से तथा बरेली, लखनऊ, वाराणसी आदि की ओर से आने वाली आक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें लखनऊ मंडल की ओर से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर मंडल क्षेत्र में प्रवेश करती हैं।

अप दिशा में बोकारो, टाटा, दुर्गापुर के स्टील प्लांटों से भरे हुए आक्सीजन टैंकर कंटेनर लदी धनबाद मंडल होते हुए आने वाली आक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें मार्ग अनुसार गढ़वा रोड पाइंट या मानपुर पाइंट पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल क्षेत्र में प्रवेश करती हैं। आक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों के आवागमन को लेकर संबंधित अन्य मंडलों से ट्रेनों के प्रारंभ तथा रनिंग के संबंध में निरंतर अपडेट प्राप्त किया जाता है।