-
-
- जिले में चलाये गये मेगा ड्राइव के तहत 17 हजार 325 लोगों को दिया गया कोविड वैक्सीन
- कई दिनों बाद युवाओं को भी लगा वैक्सीन
- कोवैक्सीन की उपलब्धता के बाद दूसरी खुराक की इतंजार कर रहे लोगों को लग सकेगा टीका
-
बिहारशरीफ (आससे)। कोविड वैक्सीनेशन में तेजी लाने की समीक्षा बैठक के उपरांत जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लेने पहुंचे। इसके तहत जिला पदाधिकारी बिहारशरीफ के सुंदरगढ़ स्थित टीकाकरण सेंटर पर पहुंचे जहां टीकाकरण में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों के अलावे टीकाकरण हेतु आये लोगों से बातचीत की।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य कर्मियों से यह भी जानना चाहा कि वैक्सीनेशन के दौरान कोई ऐसी वारदात तो नहीं हुई जिसमें वैक्सीन लेने के बाद कोई बीमार पड़ा हो, बेहोश हुआ हो। इसपर वहां उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि इस सेंटर पर ऐसी कोई समस्या नहीं आयी है। जबकि केंद्र पर उपस्थित वैक्सीन लेने आये युवा, महिलाओं और पुरुषों से जिलाधिकारी ने बात करते हुए यह भी जानना चाहा कि उनका वैक्सीन का पहला डोज है या दूसरा।
उन्होंने यह भी पूछताछ की कि उनके परिवार के अन्य सदस्य वैक्सीन लिये है या नहीं। जिन लोगों ने नहीं में जवाब दिया उन्हें सलाह दी कि वे जल्द से जल्द आकर टीका केंद्र पर टीका लगवाये। उन्होंने बताया कि जिले में पर्याप्त संख्या में वैक्सीन उपलब्ध है। साथ हीं यह भी कहा कि कोविड से बचाव का एकमात्र उपाय है वैक्सीनेशन। जिला पदाधिकारी के साथ स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम प्रबंधक ज्ञानेंद्र शेखर भी मौजूद थे।
जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार को वैक्सीनेशन के लिए जिले में मेगा ड्राइव चलाया गया था, जिसके तहत सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें अपने विभागों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया था। साथ हीं सभी प्रखंडों में वरीय प्रभारी पदाधिकारी को भेजा गया था और निर्देश दिया गया था कि प्रखंड के सभी वैक्सीनेशन सेंटरों का अवलोकन करें और अधिक से अधिक लोगों को टीका दिलाना सुनिश्चित करें। डीएम ने बताया कि अधिक बारिश के कारण लक्ष्य के अनुरूप सफलता नहीं मिला अन्यथा 20 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य था।
उन्होंने बताया जिले में 18 से 45 आयु वर्ग के 14170 लोगों को आज कोविड वैक्सीन दिया गया, जबकि 45 से अधिक आयु वर्ग के 3155 लोगों को कोविड वैक्सीन दिया गया। इस प्रकार जिले में कुल 17325 लोगों को कोविड का वैक्सीन दिया गया। जिले में आज 173 सेंटरों पर टीकाकरण अभियान चल रहा था। कई दिनों बाद आज युवाओं को वैक्सीन दिया जा रहा था, जबकि कई लोगों को दूसरा डोज दिया गया।
जिले में अभी कोविशील्ड के अलावे कोवैक्सीन भी उपलब्ध है। ऐसे में वैसे लेागों को अब दूसरा डोज भी लग सकेगा जो कोवैक्सीन का पहला डोज लिये थे लेकिन वैक्सीन के अनुपलब्धता की वजह से दूसरा डोज नहीं ले पाये थे। अभी भी जिला में 45 से अधिक आयु वर्ग के लिए 1217.5 भाईल वैक्सीन उपलब्ध है जबकि 18 से 45 आयु वर्ग के लिए 732 भाईल वैक्सीन उपलब्ध है।