पटना

बिहारशरीफ: नालंदा के 30 फीसदी से अधिक लोगों को लग चुका है कोविड वैक्सीन का पहला डोज


      • बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र के लगभग 80 फीसदी लोग हो चुके है वैक्सीनेट
      • जिले के 6 लाख 15 हजार 390 लोग पहला तथा 1 लाख 27 हजार 247 लोग ले चुके हैं वैक्सीन का दूसरा डोज
      • बिहारशरीफ शहर के 1 लाख 67 हजार 269 पहला तथा 39237 लोग ले चुके हैं वैक्सीन का दूसरा डोज

बिहारशरीफ (आससे)। जिले में कोविड वैक्सीनेशन की रफ्तार सुकूनदायक है। खासकर बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में कोविड वैक्सीनेशन काफी तादाद में हुई है। बिहारशरीफ शहर के लगभग 80 फीसदी लोग कोविड वैक्सीन का पहला खुराक ले चुके है, जबकि पहले और दूसरे डोज के लक्ष्य का 50 फीसदी उपलब्धि बिहारशरीफ में हासिल कर लिया गया है।

कोविड वैक्सीन लेने में अगर ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो बिंद पहले स्थान पर, कतरीसराय प्रखंड दूसरे स्थान पर, गिरियक प्रखंड तीसरे स्थान पर, थरथरी प्रखंड चौथे स्थान पर तथा परबलपुर प्रखंड पांचवें स्थान पर है। इस प्रकार यह कहा जा सकता है जिले के छोटे प्रखंडों में कोविड वैक्सीनेशन का रफ्तार अधिक रहा। यही वजह है कि इन प्रखंडों वैक्सीनेशन अधिक हुआ है।

19 जुलाई तक जिले में 6 लाख 15 हजार 390 लोग कोविड वैक्सीन का पहला डोज ले चुके है जो जिले के कुल लक्ष्य का 30 फीसदी से अधिक है। जिले के 20 लाख 41 हजार 404 लोगों को कोविड वैक्सीन देने का लक्ष्य है। इसके विरुद्ध यह उपलब्धि हासिल की गयी है।

सरकार की प्राथमिकता है कि सघन आबादी वाले क्षेत्र खासकर शहरों में कोविड वैक्सीनेशन पहले की जाय। इसकी वजह यह है कि अधिक घनी आबादी के बीच संक्रमण अधिक फैल सकता है। ऐसे में ज्यादा लोग प्रभावित हो सकते है। यहीं वजह है कि बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र को प्राथमिकता पर रखा गया है। बिहारशरीफ में 18 से 45 तथा 45 से अधिक आयु वर्ग के 210882 लोगों को कोविड वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है।

19 जुलाई तक 1 लाख 67 हजार 269 लोगों को यानी कि कुल लक्ष्य का 79.3 प्रतिशत लोगों को कोविड वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका हैं। वहीं 39237 लोग यानी 18.6 फीसदी लोग को वैक्सीन का दूसरा डोज भी पड़ चुका है। पहला और दूसरा डोज मिलाकर शहर के 4 लाख 21 हजार 764 लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य है, जिसके विरुद्ध 206506 यानी के 49.2 फीसदी लोग वैक्सीन ले चुके है।

प्राप्त डाटा के अनुसार बिंद प्रखंड में 43.5, कतरीसराय में 42.5, गिरियक में 39.4, थरथरी में 31.6 तथा परबलपुर प्रखंड में 30.1 फीसदी लोगों को वैक्सीन दिया जा चुका है। जबकि अन्य प्रखंडों की बात करें तो वहां का एचीवमेंट 30 फीसदी से नीचे है। अगर सबसे कम वैक्सीनेशन वाले प्रखंड पर नजर डाली जाय। वैसे प्रखंडों में बिहारशरीफ प्रखंड का ग्रामीण क्षेत्र है, जहां सबसे कम 18.3 फीसदी लोग ही अभी तक वैक्सीन लिये हैं। प्रखंड के 26220 लोग ही अभी वैक्सीन ले पाये है। जबकि यहां 1 लाख 43 हजार 217 लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य है। हालांकि प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में 6411 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया है। वै

क्सीनेशन में कम प्रतिशत वाले दूसरा प्रखंड है इस्लामपुर जहां 18.6 फीसदी लोग ही वैक्सीन ले चुके है। जबकि अस्थावां में 20 फीसदी, हिलसा में 20.5 फीसदी, सिलाव में 21 फीसदी, चंडी में 21.1 फीसदी, नूरसराय में 23 फीसदी, रहुई 23.1 फीसदी, एकंगरसराय में 24.2 फीसदी, हरनौत में 24.9 फीसदी, नगरनौसा में 25.4 फीसदी, सरमेरा में 25.8 फीसदी, राजगीर में 26.3 फीसदी, बेन में 28.8 फीसदी, करायपरशुराय में 29.3 फीसदी लोग वैक्सीनेट हुए है।