पटना

बिहारशरीफ: पत्नी ने फोन कर शराबी पति को पुलिस से कराया गिरफ्तार


बिहारशरीफ। शराबबंदी का भले ही कुछ लोग विरोध कर लें लेकिन समाज की इस कुरीति से तंग आयी महिलाएं इसे कतई बरदाश्त करने को तैयार नहीं है। यह उदाहरण काफी है वैसे लोगों के लिए जो यह कह रहे है कि शराबबंदी समाप्त होनी चाहिए। पति के पीने की आदत से तंग पत्नी ने शराबी पति को गिरफ्तार करवा दिया।

दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा गांव निवासी लव कुमार शराब के नशे में धुत होकर घर के बाहर हंगामा कर रहा था। पत्नी ने इसकी सूचना दीपनगर पुलिस को दी और पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दी। पत्नी का कहना है कि शराबी पति से वह तंग आ चुकी थी। रोज दारू पीकर हंगामा करता था और अपनी कमाई बर्बाद करता था।