पटना

बिहारशरीफ: मखदूम कुंड इंतजामिया कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री का किया गया स्वागत और बांधी गयी पगड़ी


  • 72 सीढ़ीयां चढ़कर नीतीश कुमार पहुंचे उस स्थल पर जहां बाबा मखदूम करते थे आराधना
  • उस गुफा में जाकर की प्रदेश की शांति और समृद्धि की कामना जहां मखदूम साहब ने की थी ज्ञान की प्राप्ति

बिहारशरीफ (आससे)। राजगीर पहुंचकर मुख्यमंत्री ने मखदूम कुंड का निरीक्षण किया। इस क्रम में मुख्यमंत्री का इंतजामिया कमेटी द्वारा भव्य अभिनंदन किया गया। उन्हें कमेटी के सदस्यों ने बुके दिया तथा पगड़ी बांधा। इस दौरान मुख्यमंत्री कुंड परिसर में बने बाबा मखदूम के मजार पर मत्था टेका और चादर चढ़ाया। विकास कार्यों के निरीक्षण के क्रम में शेष कार्यों को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया।

राजगीर मखदुम कुंड परिसर में मुख्यमंत्री आज 72 सीढ़ियां चढ़कर उस स्थल पर पहुंचे जहां मखदूम साहब बैठकर ज्ञान की प्राप्ति किये थे। वे  उस गुफा में भी जाकर राज्य के अमन-चैन और शांति की दुआ कि जहां कभी मखदूम साहब ध्यान लगाया करते थे।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर पहले भी मखदूम कुंड का सौंदर्यीकरण किया जा चुका है और काफी काम हुआ है। अभी लगभग सवा करोड़ की लागत से इस कुंड क्षेत्र में मुसाफिरखाना का निर्माण होना है, जिसके लिए निर्माण प्रक्रिया की टेंडर आदि का प्रोसेस चल रहा है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि इस कार्य को तेजी से पूरा करें।

मुख्यमंत्री का कुंड परिसर में जदयू राज्य परिषद् के सदस्य मुन्ना सिद्दीकी, मखदुमकुंड के सचिव आफताब आलम, बिहारशरीफ जिला जदयू अध्यक्ष जमील शाह, जदयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गजनी सुल्तान सहित कई लोगों ने अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री के साथ सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक श्रवण कुमार, डॉ. जितेंद्र कुमार, कौशल किशोर के अलावे मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, अनुपम कुमार, जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद एस- आदि लोग मौजूद थे।