बिहारशरीफ (आससे)। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत नगर निगम बिहारशरीफ के द्वारा सम्राट अशोक भवन, सोहडीह में नागरिक सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्लोगन लेखन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 12 विद्यालयों के कुल 185 बच्चों ने भाग लिया।
इस दौरान स्वच्छ शहर विषय पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में आरपीएस स्कूल मकनपुर की रिया सिंह ने प्रथम, रोजमेरी लैंड स्कूल की साराह यस्फिन ने द्वितीय तथा जैनब फातिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार श्लोगन लेखन प्रतियोगिता में आरपीएस स्कूल बिहारशरीफ की शान्वी भारती ने प्रथम, कैरियर पब्लिक स्कूल के शिवम भारती ने द्वितीय तथा सदर आलम मेमोरियल स्कूल मकनपुर की अमीसा कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया।
विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्रओं को महापौर वीणा कुमारी एवं नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल के द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। साथ ही दोनों प्रतियोगिताओं में 10-10 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। इसके साथ ही शेष प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र दिया गया।
यह कार्यक्रम आगामी 04 मार्च एवं 05 मार्च को भी आयोति किया जायेगा। इस कार्यक्रम में उप नगर आयुक्त जयेश कुमार सिन्हा, नगर प्रबंधक राजीव कुमार, कार्यपालक सहायक अमरेश राज, निगम कर्मी जिशान शोएब, रिशि रंजन, इरफान अशरफ, सन्नी कुमार एवं पंकज कुमार आदि उपस्थित थे।