बिहारशरीफ (आससे)। हरनौत थाना क्षेत्र के किचनी गांव के समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दनियावां-सकसोहरा मार्ग को घंटो जाम कर दिया। बताया जाता है कि धरमपुर गांव निवासी रामप्रवेश प्रसाद सड़क पार कर रहे थे इसी दौरान हरनौत की ओर से आ रही एक मारूति कार ने उन्हें धक्का मार दिया, जिसमें वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जिसके बादलोगों ने उन्हें इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आसपास के लोगों ने मारूति एवं उसके चालक को भी पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मौत की खबर के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये और मुआवजा की मांग को लेकर दनियावां सकसोहरा मार्ग को जाम कर दिया। सूचना पाकर हरनौत एवं बीडीओ जाम स्थल पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल लेकर आयी।