चंदौली

चंदौली। प्रधान ने गांव में कराया साफ-सफाई


चंदौली। इस समय कुछ दिनो से कोरोना बीमारी पर यूपी सरकार जिस तरह से कमर कस कर कार्य कर रही है। उसी का फल है की कोरोना मरीजो की संख्या अब पूरे प्रदेश मे कम हो गया और चंदौली जिले मे तीन दिनो तक लगातार दहाई से कम मरीज मिले यह सब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ है जिन्होंने कोरोना काल मे पूरे प्रदेश का दौरा किया और जिला प्रशासन को निर्देशित किया की साफ.सफाई, सेनटाईनजर कराया जाय। इसी कोराना माहमारी को देखते हुए चंदौली ब्लाक खण्ड के ग्राम सभा केशवपुर गांव के प्रधान लच्छो देवी के निर्देश पर गांव के सफाई कर्मी सुनीता गुप्ता के साथ पूरे गांव मे सेनटाईनजर करवा और वार्ड नंबर दो मे पङने वाले स्कूल का साफ.सफाई कराकर पूरे कमरे का सेनटाईनजर करवाया। ग्राम पंचायत लच्छो देवी ने कहा की गांव का समय समय पर साफ.सफाई कराया जायेगा और जब तक कोरोना बीमारी समाप्त नही हो जाता तब तक समय समय पर गांव मे सेनटाईनजर करवाया जायेगा। और गांव के लोगो से अर्चना ने कहा की घर से बेवजह न निकले और मास्क का प्रयोग करे समय समय से हाथो को साबुन से धोते रहे।