वाराणसी

बीएचयू के छात्रों ने धरनास्थल पर ही मनाया भाईदूज


वाराणसी। बीएचयू में फीस वृद्धि के खिलाफ आंदोलन कर रहे छात्रों ने गुरुवार को धरनास्थल पर ही भाईदूज मनाया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के धरना का यह 13वां दिन है।अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे छात्रों ने पहले ही यह घोषणा की थी कि फीस वृद्धि का आदेश वापस होने तक वह धरना जारी रखेंगे। छात्र इससे पहले धनतेरस, नरक चतुर्दशी और दिवाली भी छात्र अधिष्ठाता कार्यालय पर ही मना चुके हैं। गुरुवार को भाईदूज पर छात्राओं ने गोधन कूटने की रस्म निभाई। इसके बाद भाइयों को टीका लगाकर मुंह मीठा कराया। इस दौरान पुनीत मिश्रा, अपर्णा पांडे, मेघा, हर्ष, कृष्णा, अंकित, मोहित, अनिकेत आदि दर्जनों छात्र उपस्थित रहे।