नई दिल्ली, । बुलेट मोटरसाइकिल बनाने वाली आयशर मोटर्स (Eicher Motors) की कंपनी ने अपने निवेशकों को खुशखबरी सुनाई है। इस बार कंपनी निवेशकों को 53000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न देगी। कंपनी के शेयर्स में उछाल देखने को मिला है।
आयशर मोटर्स के शेयर 7 रुपये से बढ़कर 3700 रुपये के पार पहुंच गया है। ये कंपनी के 52 हफ्ते का हाई लेवल 3886 रुपये है। वहीं कंपनी का शेयर 52 हफ्ते के लो लेवल 2585.30 रुपये है। आइए जानते हैं कि अब निवेशकों को कितना लाभ मिलेगा?
1 लाख के इंवेस्टमेंट में अब करोड़ो का मुनाफा
आयशर मोटर्स बुलेट मोटरसाइकिल बनाती है। इस बार कंपनी के शेयर्स ने जबरदस्त रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों ने 53,000 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है। आयशर मोटर्स के शेयर 7 जून 2023 को बीएसई (BSE) यानि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 3714.35 रुपये के स्तर पर ट्रेड किया।
इस पीरियड में कंपनी के शेयरों में 53037 फीसदी का रिटर्न दिया। अगर किसी ने इस कंपनी में 26 जून 2002 के कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए हैं, और वो अपने इंवेस्टमेंट को बनाए रखा है। तो मैजूदा समय में उसके शेयरों की वैल्यू 5.31 करोड़ रुपये हो गई।
इन शेयरों ने मचाया धमाल
आयशर मोटर्स के शेयरों में 15 साल में 13407 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। 6 जून 2008 को कंपनी के शेयर्स बीएसई में 27.51 रुपये के थे। वहीं 7 जून 2023 को बीएसई में कंपनी के शेयर्स की कीमत 3714.35 रुपये पर करोबार कर रहे थे।
अगर किसी व्यक्ति ने आयशर मोचटर्स के शेयरों में 1 लाख रुपये निवेश किया हैं और अभी तक कंपनी के शेयर नहीं बेचे हैं तो उनके द्वारा निवेश किए गए शेयरों की कीमत 1.35 करोड़ रुपये से ज्यादा है। पिछले 10 साल से कंपनी के शेयर में 945 फीसदी का उछाल देखने को मिला है।