Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

बेंगलुरु में मशहूर शिक्षण संस्थानों पर IT विभाग का शिकंजा, कई ठिकानों पर मारी रेड


बेंगलुरु, । आयकर विभाग ने बेंगलुरु में कई प्रतिष्ठित निजी शिक्षण संस्थानों पर शिकंजा कसा है। आयकर विभाग की टीम बेंगलुरु में निजी शिक्षण संस्थानों के दफ्तरों और भवनों पर छापेमारी की। समाचार एजेंसी आइएएनएस के मुताबिक, आयकर विभाग के अधिकारी सुबह से ही श्री कृष्णदेवराय शिक्षा संस्थान, रेवा विश्वविद्यालय और दिव्यश्री संस्थान के अलावा अन्य संस्थानों पर बेंगलुरु में छापेमारी की।

सभी संस्थानों पर एक साथ छापेमारी की गई। कारपोरेट कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों की इमारतों पर 10 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की गई। सूत्रों ने कहा कि कर्नाटक और गोवा क्षेत्र से आयकर अधिकारियों की एक टीम ने छापेमारी की। कार्रवाई में आयकर विभाग के 250 अधिकारियों की टीम शामिल थी।

क्यों हुई छापेमारी?

दरअसल, इन शिक्षण संस्थानों के खिलाफ आयकर विभाग को कई शिकायतें मिली थी। कई संस्थान विदेशी छात्रों से मोटी फीस वसूल रहे थे। ऐसा कर संस्थान सीटों को ब्लाक कर रहे थे। इनके खिलाफ टैक्स चोरी की भी शिकायतें मिली थी।