बेगूसराय (आससे)। बेगूसराय राजकीय आयोघ्य शिवकुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय बेगूसराय में स्वर्ण प्राशन अभियान के तहत इस वर्ष तीसरी बार 259 बच्चों को स्वर्ण प्राशन की दवा पिलाई गयी।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य डॉ॰ उमाशंकर चतुर्वेदी ने कहा कि यह कार्यक्रम महाविद्यालय के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का एक हिस्सा है। हमने संकल्प लिया है कि इसे लगातार चलाया जाए ताकि यहां के बच्चे, तीक्ष्ण वृद्धि वाले एवं शरीर से स्वथ्य हो। प्राचार्य ने कहा कि स्वर्ण प्राशन की खुराक पाए बच्चे शरीर से इतना मजबूत हो जात है कि उनका शरीर बाहरी वायरल हमलों से लड़ने में सक्षम हो जाता है।
इस अभियान का संचालन प्रो॰ डॉ॰ विजय बहादुर सिंह, उपाधीक्षक डॉ॰ आर॰एन॰ त्रिपाठी कार्यक्रम समन्वयक डॉ॰ दिलीप कुमार वर्मा, डॉ॰ राजीव कुमार शर्मा, डॉ॰ परमानंद डॉ॰ राम सागर दास, डॉ॰ प्रमोद कुमार, डॉ॰ ओम प्रकाश द्विवेदी, डॉ॰ राम नंदन सहनी, डॉ॰ प्रदीप कुमार दास, डॉ॰ दिनेश कुमार, डॉ॰ दिनेश दास, डॉ॰ विजयानंद पाण्डेय, डॉ॰ लाल कौशल, डॉ॰ मुन्ना कुमार, डॉ॰ सीमान्त सौरभ समेत शिवानी, रेणी सिन्हा, अनिल कुमार आदि ने किया।