बछवाड़ा गांव में 50 बायोगैस संयंत्र लगा
बछवाड़ा (बेगूसराय)(आससे)। बछवाड़ा महिला दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड परिसर में बायोगैस संयंत्र लोकार्पण समारोह आयोजित की गयी। इस मौके पर केंद्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा देश के अंदर 200 मिलियन टन दुग्ध उत्पादन हो रहा है। जब हम सत्ता में आए थे तब 137 मिलियन टन दूध उत्पादन हो रहा था।
किसानों को उनके दुग्ध की कीमत के साथ-साथ अब गोबर की भी वाजिब कीमत मिलेगी। किसान अपने खेतों के लिए खाद व घर में चूल्हा जलाने के लिए इंधन की व्यवस्था खुद कर सकेंगे। इसके लिए पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में कुल 50 बायोगैस संयंत्र बछवाड़ा गांव में लगाए गए हैं।
बरौनी डेयरी के प्रबंध निदेशक एस आर मिश्रा ने कहा बायोगैस संयंत्र से गोबर के अपशिष्ट भी बरौनी डेयरी उचित कीमत पर किसानों से खरीद कर जैविक खाद बनाने में इस्तेमाल करेगी। नवंबर माह में जैविक खाद की फ़ैक्ट्री बरौनी डेयरी में लग जाएगा। बरौनी डेयरी के सहायक प्रबंधाक सह प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर कुमार अबुंज ने कहा कि गांव में दुग्ध समिति से जुड़े पशुपालकों के यहां बायोगैस संयंत्र लगाने से किसानों को कई फ़ायदे हैं।
मौके पर दुग्ध संघ बरौनी अध्यक्ष विजय शंकर सिंह, पूर्व अध्यक्ष रामभजन सिंह, विधायक कुंदन सिंह, समिति अध्यक्ष इंदिरा देवी, सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार राय, किरण देवी सरपंच, पूनम देवी मुखिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमन चौधरी समेत सैकड़ों किसान उपस्थित थे।